आज की पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत काम की है, जो blogger से free website बनाकर हर महीने अच्छी खासी earning करना चाहता है। जैसा की आप जानते हैं, किसी भी internet platforms like as YouTube, facebook page and blogging पर earning वहाँ दिखाई देने वाले ads से होती है।
हम जानते हैं कि जब ads partner की बात करे या हमारे किसी भी platform पर ads लगाने के मामले में Google Adsense No. 1 और 101% secured ads partner हैं। 99.99% new blogger अपना blog या website बनाने के बाद earning करने के लिए Google Adsense का account बनाकर उसके approval के लिए अपनी website sumbit कराते है। लेकिन Google Adsense की hard policy and terms के चलते 99% new blogger को Google Adsense का approval नही मिलता है। जो हमारे सारे किए कराए पर पानी फिर जाता है।
तो मैं आपको इस समस्या का easy and solid तरीका बताऊँगा। जिसे से आप की हाथो हाथ earning शुरू हो जाएगी ।आप को बता दुँ, Google Adsense के अलावा बहुत से ads networks हैं, जो new blogger की website पर आसानी से ads लगाकर उनको payment करना शुरू कर देते है।
ऐसा ही एक ads network का नाम है, popads .जिसको की मै दुख अपनी website के लिए use करके earning कर रहा हूँ। मुझे लगता है इसकी latest ads technology Google Adsense से 1000 गुणा अच्छी है, और new blogger के लिए इस से अच्छी choice हो ही नहीं सकती है। इसका कारण आपको पूरा Airtical पढने बाद समझ आ जाएगा।
Popads Google Adsense से अच्छा कैसे हैं? :- नीचे में कुछ कारण बताऊँँगा कि आखिर क्युँ popads,new blogger के लिए Google Adsense से अच्छा है?
🔰अगर आप Google Adsense के लिए apply करे तो आपकी site पर काफी posts and अच्छा traffic या viewers होने चाहिए। नहीं तो approval मिलने के chance 1% होते हैं, बल्कि popads में अगर आपकी website पर 4-5 ही post and लगभग 30-40 per post view हैं, तो आपको आसानी से इसका approval मिल जाएगा।
🔰Google Adsense पर minimum withdrawal 100 $ हैं, बल्कि popads पर minimum withdrawal 5$ हैं।
🔰Google Adsense पर ads clickable होती है यानि अगर आपका viewers ads पर click करेगा, तो ही आपकी earning होगी। बल्कि popads की ads automatic होती है, जो आपके viewers के आपकी site देखने पर अपने आप click होती रहती हैं।
🔰Google Adsense की terms and policy बहुत सख्त होती है यानि आपके rule तोडने पर google आपका Google Adsense account suspende कर देता है, जिससे आपकी सारी earning डूब जाती है। बल्कि popads के terms and conditions थोडी कम सख्त है।
Popads अपने Blog या website में कैसे लगाए? :- अगर आप ने अपना blog बना लिया है, तो अब मै आपको बताऊगा कि कैैैैसे आप free में अपने blog पर popads की ads लगा सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दुँ । यह steps fellow करने से पहले अपने blog पर अच्छी कम से कम 10 posts डालकर अपने दोस्तों को share करके उस पर ठीक ठाक traffic ले आवे। ताकि popads के approval मिलने के chance बढ जाए। इन steps को ध्यान से समझनेे के बाद ही इन पर काम करे। अगर फिर भी कोई दिक्कत आए तो comment box में बताए।
Step 1:- सबसे पहले आपको इस Popads.net पर click करके इसके home page पर चले जाना है। जैसे ही आप page पर जाएगे, आपके सामने ऐसा interface आएगा। आपको उसमें अपनी सही सही सारी Details डाल देनी है और Main point ये है कि आपको account type में publishers करना है।
Step 2:- सारी details डालने के बाद chapta करने बाद जैसे ही आप register पर दबाएगे, तो आपने जो email दी थी। उस पर एक popads की verification email आएगी।
Step 3:- अब जैसे ही आप अपना gmail open करके verification email open करके verification link पर click करेगे ,तो आपका popads account active हो जाएगा।
Step 4:- अब आपको ऊपर left side पर home पर click करना है। click करने बाद आपके सामने ऐसा interface आ जाएगा, जहा ऊपर right side में जिस email id and password से आपने popads account बनाया था। उस से login कर लेना हैं।
Step 5:- login करने के बाद आपको ऊपर left side में new website पर click करना है। आपको अपनी website का name and URL blog के setting page पर मिल जाएगी। उसे यहाँ copy paste करदे। तथा category ज्यादातर gernal रखे या अपने blog के topics के अनुसार selection करे। तथा एक अच्छा सा description लिखकर add website पर click करो।
Step 6:- add website पर click करने के बाद आपकी site popads team के पास review के लिए चली जाएगी ।जो 24 घटे में review की जाएगी। अगर आपकी site well set होगी, तो आपको approval मिल जाएगा। जिसे आप left side में websites पर click करके check कर सकते हैं।
Step 7:- जैसे ही आपके popads के websites option में आपकी site के staus के नीचे green color में approval आ जाए, तो ऊपर left side में simply code generator पर click कीजिए। और सीधा बिना छेेेेडछाड के gernate code पर click करना है, जिसे ही आप click करगे नीचे box में एक code आ जाएगा। उस सारे को copy करले।
Step 8:- अब आपको अपने blogger open करना है फिर left side में tamplets को open करके पहले edit html पर click करना है तथा इस code को 4-5 नंबर पर दिख रहे <head> के नीचे paste करना है उसकेे सामने नहीं। फिर simple html को save कर देना है।
Step 9:- अब आपको popads account open करके Left side में troubleshooter पर click करना है। और अपनी website का URL डालकर check पर click करना है। अगर result green color में all fixed आ जाए तो समझिए आपकी ads आनी शुरू हो गई है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ये video देखे 👎👎👎
अंतिम शब्दों में कहना चाहुँगा कि पहले आप Google Adsense के लिए apply करे। अगर वहाँ approval ना मिले तो ही popads के लिए apply करे। ads लगाना बढी बात नहीं क्योंकि earning के लिए main factor trafic हैं। इसलिए उस पर focus करे।
17 टिप्पणियाँ
Very helpfull information
जवाब देंहटाएंTq sir ji😊☺
जवाब देंहटाएंthanks for sharing nice and informative article
जवाब देंहटाएंThanks for good attractive information
जवाब देंहटाएंthanks a lot it was very helpfull
जवाब देंहटाएंthanks it was very helpfull
जवाब देंहटाएंBhai Tera ads kidhr hai?
जवाब देंहटाएंDear Bahna,mere blog Pr ads banner, side bar ki trha ni aati blki Auto clickable h 😊😊or ye suvida muje bahut achi lgti h popads ki 🙂🤗
हटाएंVisitor ko ads pr click krne ki jrurt hi ni or na ads blog Pr dikhana ki 🙄🙄
Any other helps contact me freely with live chat box.
Thanks
My blog has started getting ads. Aamir Bhai is a very sophisticated and cooperative person.God bless you Always .Thanks alot
जवाब देंहटाएंSukriya bhaijan 😊
हटाएंVery very helpful me
जवाब देंहटाएंNow it's time to earn bro thanks
Very nice content
जवाब देंहटाएंVery helpful
Um hw do I add the generated code to my google blogger blog
जवाब देंहटाएंThank you for this useful information brother. Really appreciated.
जवाब देंहटाएंI installed it in my blog that i use from Wordpress and it works perfectly.
Good and nice article.
जवाब देंहटाएंMy blog also approved and showing ads.
Thank a lot
Good and nice article.
जवाब देंहटाएंMy blog also approved and showing ads.
Thank a lot
Good and nice article.
जवाब देंहटाएंMy blog also approved and showing ads.
Thank a lot
Please not share spam links and wrong comments
Emoji