Free domain for Blog।। hosting और domain क्या है?

 आजकल लोगों का सपना और चाहत है कि वो बिना कही जाए और बिना investment किए। office work के बिना हजारों लाखों कमा सकें।जिसे हम online earning भी कहते है। Online earning के बहुत से तरीके हैं,पर जब professional तरीके की बात आती है,तो एक ही नाम सामने आता है।"Blogging"

Free domain for Blog
जी हां, blogging सबसे अच्छा plateform है। आप domain and hosting लेकर आज ही blogging शुरू कर सकते हैं। आधे से ज्यादा लोगों के दिमाग में blogging  शुरू करने से पहले कुछ सवाल दिमाग में घुमते रहते हैं। जैसे;

✍️ hosting purchase या free वाली use करें?

✍️ Domain name purchase करे या ना करे ?

✍️ मेरी कमाई कैसे और कौन देगा?

तो आज हम ऐसे ही कुछ सवालो के जवाब जानेंगे। और साथ में अगर आप blogging start कर रहे हैं, तो मैं आपको free hosting और free domain name लेना भी सीखाऊगा।हो सकता हैं कि दुसरे professional blogger आपको कुछ और बताए।पर मैं जितना बता रहा हुं।एकदम सही और अपने experience से बता रहा हूं।तो चलिए आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं, hosting and domain क्या है?

💢 Hosting क्या है?:- वेब होस्टिंग सारे websites को Internet मे जगह देने की सेवा प्रदान करता है. इसकी वजह से किसी एक व्यक्ति या organization के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है. जगह देता है से मेरा मतलब है की आपके website के files, images, videos, etc को एक special computer पे store करके रखता है. इशी को हम web server कहते हैं। सरल शब्दों में कहेेेे।तो Web Hosting वो है ,जहां हम अपने articles लिखकर publish कर सकते हैं।

Server 24×7 Internet से connected हो कर रहता है. Web hosting की सेवा हमे बहुत सारे companies प्रदान करते हैं जैसे Godaddy, Hostgator, Bluehost, etc. और इनको हम web host भी कहते हैं। Hosting free and paid दोनों तरह की होती है। अगर free hosting की बात करें, तो आजकल सबसे ज्यादा popular platform blogger है। जो गूगल द्वारा संचालित है। जहा आप फ्री में अपना blog बनाकर फ्री hosting ले सकते हो। मेरा सुझाव यही है कि hosting वहीं से लो जहां आपका सर्वर always connect रहे। ताकि आपके visitors को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और आपको जल्दी Google Adsense approval मिल जाएं।

💢Domain क्या है?:- domain या DNS (Domain Naming System) एक ऐसा नामकरण है जिससे हम किसी website को Internet में identify कर सकते हैं। किसी भी वेबसाइट की बात करें तो सभी background में किसी न किसी IP address से जुड़े हुए होते हैं. IP Address (Internet Protocol Address) ये एक numerical address है जो Browser को बताता है, कि Internet में कहाँ वो website मौजूद हैै।

आसान भाषा में कहूँ तो हम मनुष्यों को आसान चीज़ें ही याद रहती है, उसी तरह सारे website का भी एक नाम होता है, तो अब आप सोच सकते हैं की Domain Name वह आसान नाम है जिसे की हम याद रख सकते है किसी IP Address के मुकाबले. ये एक human readable version है IP Address का।Domain Name की मदद से हम एक या उससे ज्यादा IP Address को ढूंड सकते हैं।

Example के तौर पर domain name google.com सेकड़ों IP को रेफेर करता है. Domain Name का उपयोग URLs में भी होता है किसी particular webpage को दूढने में.

डोमेन के प्रकार:- वैसे तो Domain Name बहुत ही प्रकार के हैं, लेकिन आज में आप लोगों को उन सभी प्रकार से जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उन्ही के बारे में बताऊंगा. ताकि आप जब भी कोई Domain Name choose करें तो आपको बड़ी आसानी हो इसके चुनाने में.

1. TLD – Top Level Domains:-Top Level Domains (TLD) को हम Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है. ये वो आखिरी वाला हिस्सा है जहाँ domain name खत्म होता है. Dot के बाद का हिस्सा. इसे सबसे पहले develop किया गया था. इस domain की मदद से आप अपने website को आसानी से Rank कर सकते हैं. ये बहुत ही ज्यादा SEO friendly है. और इसे Google Search Engine भी ज्यादा importance देता है।Example TLD Extension के जिससे कोई भी खरीद सकता है

com (commercial)

.org (organization)

.net (network)

gov (government)

.edu (education)

.name (name)

.biz (business)

.info (information)

2. CcTLD – Country Code Top Level Domains:-इस प्रकार के Domain का इस्तेमाल आम तोर पर किसी particular देश को नज़र में रखकर किया जाता है. ये किसी देश के Two Letter ISO CODE के आधार पे नामित होता है. उदहारण के तोर पे कुछ Important Domain Extension दिए है

.us: United States

.in: India

.ch: Switzerland

.cn: China

.ru: Russia

.br: Brazil

मै new blogger को suggest दुगा कि वो एक अच्छा top level का domain तभी purchse करें। जब उनकी website पर per day 300+ visitors आते हो । लेकिन आप इस से पहले भी domain purchase करके अपनी website की Domain authority बड़ा सकते है, जिसके काफी फायदे हैं। अगर आप सस्ते मे अच्छा top level का domain खरीदना चाहते हैं तो आपको hostinger से ही लेना चाहिए।

सस्ता top level domain खरीदे👇👇      hostinger 

अगर आप blogger use करते है, तो आपको free subdomain मिल जाता हैं। अब आप सोच रहे हैं कि ये subdomain क्या है? मै आपको बता दूं कि जो आपके blog की url में . blogspot इसी को ही subdomain कहते है। जो की google द्वारा अभी तक free दिया जा रहा है।

💢Free domain कैसे register करें?:-आज मे ऐसा तरीका बताऊगा। जिससे आप आसानी से free domain purchase कर सकते हो। जो आपको अधिकतम 1सालकेलिए फ्री दिया जाएगा। लेकिन इसके साथ मे आपको बता दूं कि top level domain मिलने के chance 25% ही है। Free domain लेने के लिए नीचे दिए गए steps fellow करें।

Step 1:-  सबसे पहले आपको Freenom पर click करना है, अब आप के सामने ऐसा interface आएगा। इसके बाद find a new free domain search Box मे अपनी website /Blog का name लिखकर check availability पर click करना है।

Freenom
Step 2:- अगले page पर आपके सामने free available domain आ जाएंगे। आपको अपने पसदीदा domain पर click करना है, जैसे ही आप click करेगे ऊपर right side मे checkout का option आ जाएगा। अब simply आपको उस पर click करना है। अगर free domain मे आपको top level के domain नहीं मिलते तो google adsense approval के लिए आपको .gq या .tk domain ही लेना चाहिए। 
Free domain
Step 3:- अब आप के सामने ऐसा interface आएगा। आपको period के आगे box में 3 months@ free लिखा दिखेगा आपको उस पर click करके 12 months@Free option choose कर लेना है और continue पर click करना है।
Domain period
Step 4:- अब आप को अगले page पर अपनी email address डालकर verify my email address पर click करें।
Verify email
 Step 5:- इसके बाद आपको Gmail मे जाकर freenom से आई।verification e-mail खोलकर verify email पर click करके अपने किसी brower में open करलो।
Verification e-mail
Step 6:- link open करने के बाद आपके सामने ऐसा Interface आएगा। अब अपनी सारी details सही सही भरने के बाद complete order पर क्लिक करें।
Freenom form
Step 7:- अब आपके सामने ऐसा Interface आएगा। कुछ देर बाद आपका ऑडर email से freenom domain सहित भेज देगा।
Domain

आशा करता हूं कि आज का airtical आपके लिए अच्छा साबित हो, मै ऐसे ही daily अच्छे airtical post करता रहता हूं। इसलिए हमे social media पर fellow करें। और airtical पर अपना कीमती commets जरूर देवे।। और कोई दिक्कत आने पर हमे chat now मे जाकर livechat करके अपने सभी questions का solution पाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ